Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeधर्ममार्मिक_उत्तर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये एक कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता से...

मार्मिक_उत्तर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये एक कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता से पत्रकार ने पूछा कि आप कांग्रेस छोड़कर भाजपा में

मार्मिक_उत्तर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये एक कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता से पत्रकार ने पूछा कि आप कांग्रेस छोड़कर भाजपा में

NaSuraj Kumarक्यूँ आये तो उसका बहुत ही तार्किक और मार्मिक उत्तर……
कांग्रेस में रहकर मुझे और मेरे परिवार को यह लगने लगा था कि में हिन्दू हूँ कि नही हूँ हम अपने त्यौहार उस उमंग और उत्साह से नही मना पा रहे थे जैसे कालोनी के दूसरे लोग मना रहे थे जिस दिन कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया उस दिन पूरी कालोनी के लोग उत्साह से जश्न मना रहे थे तो मेरा परिवार दरवाजा बंद कर घर के अंदर बैठे थे राम नवमी पर ज़ब पूरा देश उमंग में रहता हे तो हम मायूस घर पर बैठे रहते थे करोना काल में ज़ब पूरी कालोनी दिए जलाकर और बर्तन बजा कर करोना से मुक्ति की प्रार्थना कर रहे थे तब भी मेरा परिवार खिड़कियों से उन्हें निहार रहा था. पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक पर ज़ब पूरा भारत गौरवान्वित महसूस कर रहा था तब भी हम घुटघुट कर कमरों में बंद

Nazar Tak
Suraj Kumar

थे धारा 370 हटने पर पूरी कालोनी जश्न मना रही थी तो में और मेरे बच्चे ड्राइंग रूम में बंद थे और सबसे ज्यादा आहत करने वाली बात तो पिछली 22 तारीख को ज़ब पूरा भारत तो छोड़ पूरी दुनिया राम मय होकर राम मंदिर के उद्धघाटन समारोह में शिरकत कर रही थी तो में और मेरा परिवार अत्यंत मायूसी में उन्हें निहार रहे थे पर कांग्रेसी होने के नाते उनके साथ शिरकत नही कर सकते थे।
ऐसे पिछले दस साल में अनगिनत मोके आये ज़ब हमें अपने आप से पूछना पड़ता था कि हम हिन्दू हे क़ी नही हे कांग्रेसी विचारधारा हमें धीरे धीरे धर्म विरोधी तो बना ही रही थी तो कहीं ना कहीं हम देश विरोधी भी बनते जा रहे थे क्योंकि हमें हर उस अच्छे कार्य का विरोध करना था जो मोदी सरकार कर रही थी
बस मेरे कांग्रेस छोड़ने का सिर्फ यही कारण हे लगता हे अब हम फिर से हिन्दू हो गए हे अब में भी अपने कालोनी वासियों के साथ अपने हर त्यौहार को पूरे हर्ष उल्हास के साथ मनाऊगा।
हर स्वाभिमानी कांग्रेसी का दर्द

#news #nazartak #hindu #bjp #congress #india

Suraj Kumar

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments