Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeदेश*अमीन कागजी और रफीक खान की गिरफ्तारी हो: बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा*

*अमीन कागजी और रफीक खान की गिरफ्तारी हो: बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा*

अमीन कागजी और रफीक खान की गिरफ्तारी हो: बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा

जयपुर के सिविल लाइंस से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने भारत में रह कर भारत माता के लिए अपशब्द कहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गोपाल शर्मा ने कहा कि भारत माता को लेकर हाल में एक समुदा

Nazar Tak

ष लोगों द्वारा जयपुर में आपत्तिजनक नारे लगाए गए और आपत्तिजनक बातें कही गईं। जो निंदनीय है। यह वीडियो नगर निगम के यूडी टेक्स वसूले जाने पर विरोध करने वाले असमाजिक तत्वों का है। जो खुलेआम इस देश में रहकर देशवासियों को ही धमका रहे हैं। भारत माता को कंलकित कर रहे हैं। ये वैसा ही जैसा 6 मार्च को अमीन कागजी ने राष्ट्रगान रोकने की बात कही और रफीक खान ने तार तोड़ने की कोशिश की। इन लोगों पर अभी तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आई। अमीन कागजी और रफीक खान ही इन अपराधिक तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं। इन दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए ताकि इनकी शह पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों को सीधा संदेश जा सके। वो ना तो राष्ट्र अपमान की बात कर सकें ना ही राजकार्य में बाधा पहुंचाने की उनकी हिम्मत हो सके।

#nazartak #nazartaknews

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments